नशे की लत से लोगों को बचाने पुलिस अधिकारियों को दिया विशेष प्रशिक्षण

भोपाल । मादक पदार्थों एवं नशे की लत से लोगों को बचाने के लिए पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। '' ड्रग एब्‍यूज प्रिवेंशन फॉर पुलिस फंक्‍शनरीज'' विषय पर आयोजित हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के 37 पुलिस अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया। इस श्रंखला में पांच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर के निदेशक जी. जर्नादन ने बताया कि नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्‍यक्तियों की पहचान करने के तरीके, इन व्‍यसनों से आने वाली कठिनाईयों से निपटने और पीडि़त व्‍यक्तियों के पुर्नवास के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्‍त अधिकारी अपने-अपने जिलों में नशा मुक्ति से जुड़े चिकित्‍सकों व स्‍वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जन-जागरूकता अभियान चलाएँगे। साथ ही नशे की लत से पीडि़त व्‍यक्तियों के पारिवारिक सदस्‍यों, शिक्षण संस्‍थानों एवं जागरूक नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे।
नशा मुक्ति के पुनीत उद्देश्‍य को लेकर 14 से 16 अक्‍टूबर तक यह प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। समापन दिवस पर पुलिस अकादमी के निदेशक जर्नादन ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।