बैतूल/चिचोली। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे 59-ए पर बुधवार की रात आलमपुर जोड़ के पास पुलिस की कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे कार पलट गई। हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एक सिपाही की हालत गंभीर, उपचार के लिए नागपुर भेजा
बताया जाता है कि इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रैफर किया है। दो घायलों का बैतूल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये पुलिसकर्मी कार से दो फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए धनियाजाम और चिरापाटला गांव जा रहे थे।
चार आरक्षक एक निजी कार से दो फरार आरोपित को पकड़ने निकले थे
पुलिस से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात चिचोली थाने से चार आरक्षक एक निजी कार से दो फरार आरोपित (वारंटियों) को पकड़ने के लिए धनियाजाम और चिरापाटला जा रहे थे।
आलमपुर जोड़ के पास पुलिया पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी
बताया जाता है कि रात 11.30 बजे के लगभग आलमपुर जोड़ के पास पुलिया पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे पुलिया से टकराकर कार पलट गई। चिचोली थाना प्रभारी आरडी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में आरक्षक दिलीप पिता हरिओम यादव (28) निवासी नांदरा जिला हरदा की मौत हो गई आरक्षक महेन्द्र मीना, देवीराम सेलूकर और राजेन्द्र तोमर घायल हो गए। महेंद्र मीना की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया है।